साकची से लापता युवती तीन वर्ष बाद बरामद
साकची से लापता युवती तीन वर्ष बाद बरामद- साकची पुलिस ने टाटानगर रेल स्टेशन से पकड़ा- अदालत में युवती का 164 के तहत बयान दर्ज – युवती ने कहा अपनी मरजी से सानू के साथ गयी थी- जयपुर में दोनों ने आर्य रीति रिवाज से की शादी – अब पति से तलाक लेकर, पिता के […]
साकची से लापता युवती तीन वर्ष बाद बरामद- साकची पुलिस ने टाटानगर रेल स्टेशन से पकड़ा- अदालत में युवती का 164 के तहत बयान दर्ज – युवती ने कहा अपनी मरजी से सानू के साथ गयी थी- जयपुर में दोनों ने आर्य रीति रिवाज से की शादी – अब पति से तलाक लेकर, पिता के साथ रहना चाहती है युवती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची आम बागान के त्रिपाठी क्लासेस से 23 अगस्त 2012 को लापता हुई 17 वर्षीय युवती को साकची पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धारा 164 के तहत युवती का बयान दर्ज कराया. अपने बयान में युवती ने बताया कि वह सानू नामक युवक के साथ गयी थी. सानू उसे डांस क्लास में दाखिला कराने का झांसा देकर पहले ट्रेन से कोलकाता ले गया. वहां से दोनों मुगलसराय गये. इसके बाद जयपुर में दोनों ने आर्य समाज रीति रिवाज से शादी की. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. सानू वहां काम करने लगा. दो वर्ष बाद छोटी-छोटी बात पर सानू उसे डांट-फटकार लगाने लगा. तंग आकर उसने तालाक की बात कही. किसी तरह से युवती सानू को लेकर 15 नवंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने अदालत को बताया कि वह सानू से तलाक चाहती है और माता-पिता के साथ रहना चाहती है. इधर, पुलिस सानू से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. इस संबंध में युवती के पिता के बयान पर सानू के खिलाफ साकची थाना में तीन वर्ष पूर्व मामला दर्ज किया गया था.
