बम वस्फिोट से रुसी विमान को गिराया : आइएस

बम विस्फोट से रुसी विमान को गिराया : आइएसकाहिरा. इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा है कि उसने मिस्र के हवाई अड्डे पर ‘सुरक्षा को धोखा देने’ का तरीका खोजकर उस रुसी विमान पर एक बम चोरी छुपे पहुंचाया था जो पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. समूह ने उन विस्फोटकों की तस्वीरें प्रकाशित की जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 12:39 AM

बम विस्फोट से रुसी विमान को गिराया : आइएसकाहिरा. इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा है कि उसने मिस्र के हवाई अड्डे पर ‘सुरक्षा को धोखा देने’ का तरीका खोजकर उस रुसी विमान पर एक बम चोरी छुपे पहुंचाया था जो पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. समूह ने उन विस्फोटकों की तस्वीरें प्रकाशित की जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह परोक्ष तौर पर सोडा कैन में रखा गया था. इसके साथ ही उसने उन पासपोर्ट की भी तस्वीरें प्रकाशित की जो उन मृत यात्रियों के थे जो सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनास्थल से मिले थे. उसकी आनलाइन पत्रिका दाबिक के नवीनतम संस्करण में कहा गया है कि आइएस ने शुरू में अमेरिका नीत गठबंधन के किसी देश के विमान को गिराने की योजना बनायी थी जो इराक और सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं. पत्रिका ने कहा कि आतंकवादियों ने यद्यपि सीरिया में सितंबर के आखिर में रुस द्वारा हवाई अभियान शुरू किये जाने के बाद उसके बजाय शर्म अल शेख रिसॉर्ट से रवाना होने वाले रुसी विमान को निशाना बनाने का फैसला किया.