हेल्थ बुलेटिन::::::::एक्लेम्पसीया:::संपादित

हेल्थ बुलेटिन::::::::एक्लेम्पसीया:::संपादितडॉ एमके अरुण, मेडिकल ऑफिसर एक्लेम्पसीया से बचने के लिए करवाते रहें चेकअपलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद जागरूक होने की आवश्यकता है. प्री एक्लेम्पसीया होने के कारण प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का ब्लडप्रेशर एकाएक बढ़ जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को बेहोशी आये, उस कंडीशन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:54 PM

हेल्थ बुलेटिन::::::::एक्लेम्पसीया:::संपादितडॉ एमके अरुण, मेडिकल ऑफिसर एक्लेम्पसीया से बचने के लिए करवाते रहें चेकअपलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद जागरूक होने की आवश्यकता है. प्री एक्लेम्पसीया होने के कारण प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का ब्लडप्रेशर एकाएक बढ़ जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को बेहोशी आये, उस कंडीशन को एक्लेम्पसीया कहा जाता है. इस दौरान यूरिन से एल्बुमिन निकलता है व बीपी हाई हो जाता है. एक्लेम्पसीया होने के कारण मरीज का बीपी हाई रहता है, शरीर फूल जाता है, बार-बार बेहोशी आती है. यही लक्षण बीमारी की पहचान हैं. बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि गर्भवती महिलाओं को नियमित चेकअप करवाते रहना चाहिए. केवल बीपी का ही नहीं बल्कि एचआइवी, थाइरॉयड व हेपेटाइटिस सहित शरीर की पूरी जांच करवानी चाहिए.बीमारी : एक्लेम्पसीया लक्षण : बीपी हाई होना, शरीर फूल जाना, बार-बार बेहोशी अाना. बचाव : गर्भवती महिलाओं को नियमित चेकअप करवाते रहना चाहिए.