बागबेड़ा में 12 हजार नकद व एटीएम कार्ड चोरी

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर तीन स्थित मकान नंबर 128/2/3 में 12 हजार रुपये नकद समेत एटीएम कार्ड, पासबुक व अन्य सामान चोरी कर ली गयी. ... चोरों ने रुपये निकाल कर पर्स और पासबुक फाड़ कर किचन के टीना वाली छत पर फेंक दिया. बागबेड़ा थाना में मकान में रहने वाले मिथिलेश शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:48 AM

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर तीन स्थित मकान नंबर 128/2/3 में 12 हजार रुपये नकद समेत एटीएम कार्ड, पासबुक व अन्य सामान चोरी कर ली गयी.

चोरों ने रुपये निकाल कर पर्स और पासबुक फाड़ कर किचन के टीना वाली छत पर फेंक दिया. बागबेड़ा थाना में मकान में रहने वाले मिथिलेश शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना तीन नवंबर की रात की है. दर्ज मामले के मुताबिक मिथिलेश के बेटा अमित के पर्स में उक्त रुपये रखे थे. चोर छत वाले रास्ते से घुसे और चोरी की. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.