पटाखों के पैकेटों से हटें देवी-देवताओं व महापुरुषों की तसवीरें

पटाखों के पैकेटों से हटें देवी-देवताअों व महापुरुषों की तसवीरें जमशेदपुर. हिंदू जन जागृति समिति एवं अन्य हिंदू संगठनों ने उपायुक्त के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंप कर पटाखों के पैकेटों से देवी-देवताअों व महापुरुषों की तसवीर हटाने के साथ-साथ प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

पटाखों के पैकेटों से हटें देवी-देवताअों व महापुरुषों की तसवीरें जमशेदपुर. हिंदू जन जागृति समिति एवं अन्य हिंदू संगठनों ने उपायुक्त के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंप कर पटाखों के पैकेटों से देवी-देवताअों व महापुरुषों की तसवीर हटाने के साथ-साथ प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद महाराणा, कृष्णा, आलोक कुमार, जॉय चक्रवर्ती शामिल थे.