शॉर्ट फल्मि ह्यएक अकेलाह्ण की शूटिंग जल्द

शॉर्ट फिल्म ‘एक अकेला’ की शूटिंग जल्द फोटो : डीएस 3जमशेदपुर. विगोरियरस प्रोडक्शन के बैनर तले शॉर्ट फिल्म एक अकेला की शूटिंग शहर में जल्द होगी. फिल्म की कहानी समाज और परिवार की भीड़ में भी अकेलेपन का दंश झेलते युवक पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार पासवान व सिनेमेटोग्राफी प्रिंस राज सागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:21 PM

शॉर्ट फिल्म ‘एक अकेला’ की शूटिंग जल्द फोटो : डीएस 3जमशेदपुर. विगोरियरस प्रोडक्शन के बैनर तले शॉर्ट फिल्म एक अकेला की शूटिंग शहर में जल्द होगी. फिल्म की कहानी समाज और परिवार की भीड़ में भी अकेलेपन का दंश झेलते युवक पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार पासवान व सिनेमेटोग्राफी प्रिंस राज सागर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 10 नवंबर से शहर में विभिन्न लोकेशनों में शुरू होगी.