गोविंदपुर में क्विज-चत्रिांकन प्रतियोगिता आज

गोविंदपुर में क्विज-चित्रांकन प्रतियोगिता आज प्रतियोगिता नि:शुल्क, अॉनस्पॉट होगा रजिस्ट्रेशनजमशेदपुर . सामाजिक संस्थान नवचेतन की अोर से 31 अक्तूबर (शनिवार) को नि:शुल्क क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. चित्रांकन दोपहर 12.30 बजे से व क्विज दोपहर 1.30 बजे से (सेवा सदन, सनराइज इंगलिश स्कूल के समीप) प्रारंभ होगा. 3.30 बजे से पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:41 PM

गोविंदपुर में क्विज-चित्रांकन प्रतियोगिता आज प्रतियोगिता नि:शुल्क, अॉनस्पॉट होगा रजिस्ट्रेशनजमशेदपुर . सामाजिक संस्थान नवचेतन की अोर से 31 अक्तूबर (शनिवार) को नि:शुल्क क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. चित्रांकन दोपहर 12.30 बजे से व क्विज दोपहर 1.30 बजे से (सेवा सदन, सनराइज इंगलिश स्कूल के समीप) प्रारंभ होगा. 3.30 बजे से पुरस्कार वितरण होगा. प्रतियोगिता में गोविंदपुर में रहने वाले किसी भी स्कूल के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं. क्विज प्रतियोगिता स्कूली स्तर पर वैयक्तिक (सिंगल, सोलो) आधार की होगी जिसमें शैक्षणिक के साथ ही धार्मिक, गोविंदपुर, जमशेदपुर, झारखंड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राअों को मां दुर्गा की तसवीर बनानी होगी.