आपसी रंजिश : 96 घंटे में हत्या-फायरिंग की तीन घटनाएं

आपसी रंजिश : 96 घंटे में हत्या-फायरिंग की तीन घटनाएं – मो अब्दुल मजीद व छोटू पंडित की हत्या की गयी- बिरसानगर में दुर्योधन गोप को गोली मारी गयीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआपसी रंजिश को लेकर शहर में हत्या व फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीते चार दिनों में दो हत्या व एक फायरिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:42 PM

आपसी रंजिश : 96 घंटे में हत्या-फायरिंग की तीन घटनाएं – मो अब्दुल मजीद व छोटू पंडित की हत्या की गयी- बिरसानगर में दुर्योधन गोप को गोली मारी गयीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआपसी रंजिश को लेकर शहर में हत्या व फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बीते चार दिनों में दो हत्या व एक फायरिंग की घटना हुई है. आपसी रंजिश में हो रही घटनाएं गैंगवार की ओर संकेत दे रही है. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में रियल स्टेट के बिजनेस को लेकर दो अपराधी गिरोह में आपसी रंजिश के कारण 25 अक्तूबर की शाम छह बजे मो अब्दुल मजीद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं 26 अक्तूबर की सुबह साढ़े छह बजे बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन के पास आपसी रंजिश में रमणी गोप के बेटा दुर्योधन गोप पर चचेरे भाई ने फायरिंग की. पुलिस दोनों घटना से उबर नहीं सकी थी, कि 28 अक्तूबर की शाम पौने पांच बजे मानगो दाईगुट्टू में भाजपा मंडल के मंत्री छोटू पंडित की काली मंदिर के पास आपसी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी.