युवाओं ने रैंप पर दिखाया जलवा

युवाअों ने रैंप पर दिखाया जलवा (फोटो दूबेजी)गोलमुरी में जमशेदपुर फैशन वीक का शुभारंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं ने गुरुवार शाम फैशन के मंच पर अपना जलवा दिखाया. मौका था गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित जमशेदपुर फैशन वीक का. आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता भरत सिंह व विशिष्ट अतिथि गोलमुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

युवाअों ने रैंप पर दिखाया जलवा (फोटो दूबेजी)गोलमुरी में जमशेदपुर फैशन वीक का शुभारंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं ने गुरुवार शाम फैशन के मंच पर अपना जलवा दिखाया. मौका था गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित जमशेदपुर फैशन वीक का. आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता भरत सिंह व विशिष्ट अतिथि गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. जज की भूमिका में तबरेज खान, प्रतीक राज व कल्याण भौमिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में युवक व युवतियों के बने अलग-अलग ग्रुपों को चार राउंड से गुजरना पड़ा. पारंपरिक वेशभूषा में जब युवतियां रैंप पर उतरीं, तो लोगों के दिलों पर भारतीय नारी की छाप छोड़ी. वेस्टर्न ड्रेस में भी उन्होंने जलवा बिखेरा. आयोजन में तौशीफ खान, नसर अहमद, पौलीमी मजूमदार का योगदान रहा. संचालन पूजा पाल व सुधांशु मिश्रा ने किया.