एसबीआइ लगायेगा लोन मेला

एसबीआइ लगायेगा लाेन मेला जमशेदपुर. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) बिष्टुपुर स्थित मुख्य शाखा में धनतेरस के पूर्व वाहन लाेन मेला लगाया जायेगा. वरीय बैंक अधिकारी के अनुसार कई वाहन कंपनियाें ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. दीपावली व धनतेरस पर बैंक द्वारा प्राेसेसिंग फीस में छूट दी जाती है. मौके पर अन्य बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:27 PM

एसबीआइ लगायेगा लाेन मेला जमशेदपुर. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) बिष्टुपुर स्थित मुख्य शाखा में धनतेरस के पूर्व वाहन लाेन मेला लगाया जायेगा. वरीय बैंक अधिकारी के अनुसार कई वाहन कंपनियाें ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. दीपावली व धनतेरस पर बैंक द्वारा प्राेसेसिंग फीस में छूट दी जाती है. मौके पर अन्य बैंक अपनी शाखाआें में अॉनस्पॉट वाहन फाइनांस कर रहे हैं.