पोटका: नहीं हुआ खाद्यान्न उठाव
पोटका: नहीं हुआ खाद्यान्न उठाव फ्लैग ::: पिछले 15 दिनों से एमओ बीमार, पोटका एजीएम सह गोदाम प्रभारी ने अपनी मजबूरी गिनायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका प्रखंड के प्रायोरिटी हाउसहोल्ड अौर अंत्योदय लाभुक के 13,200 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव बुधवार तक नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक 15 दिनों से एमओ एस मंसूर बीमारी के चलते अवकाश […]
पोटका: नहीं हुआ खाद्यान्न उठाव फ्लैग ::: पिछले 15 दिनों से एमओ बीमार, पोटका एजीएम सह गोदाम प्रभारी ने अपनी मजबूरी गिनायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका प्रखंड के प्रायोरिटी हाउसहोल्ड अौर अंत्योदय लाभुक के 13,200 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव बुधवार तक नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक 15 दिनों से एमओ एस मंसूर बीमारी के चलते अवकाश पर हैं. इस कारण खाद्यान्न का उठाव नहीं हुआ है. इतना ही नहीं पोटका प्रखंड के राज्य खाद्य निगम के एजीएम सह गोदाम प्रभारी हरकिशोर ने पोटका गोदाम खाली नहीं होने अौर साकची राज्य खाद्यान्न निगम के एसएफसी उठाव प्रभारी अशोक कुमार ने खाद्यान्न उठाव नहीं करने के संबंध में राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को जानकारी दी है.भुइयांडीह में जनवितरण प्रणाली दुकान में बकझकजमशेदपुर. नये राशन कार्ड सूची में नाम नहीं मिलने से भुइयांडीह में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के साथ स्थानीय लोगों की बकझक हुई. स्थानीय लोग पुराने कार्डधारी का नाम कटने अौर कई कार्डधारियों काे दूसरी जन वितरण प्रणाली दुकान में ट्रांसफर करने पर खासे नाराज दिखे. दुकानदार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने पर एपीएल कार्डधारियों का नाम छंट गया है अौर नया राशन कार्ड बनाने के लिए मानक भी बदला गया है. तभी मामला बिगड़ा है. हालांकि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने अपनी मजबूरी गिनाते हुए स्थानीय लोगों को समस्या के लिए वरीय प्रशासनिक पदाधिकार से बात करने को कहा. इधर, क्षेत्र के एमओ अशोक सिंह मामले की अनभिज्ञता जतायी.
