सुविधा केंद्र में नहीं थे बैनर, घंटों ढ़ूंढ़ते रहे ग्राहक (दूबे 8)

सुविधा केंद्र में नहीं थे बैनर, घंटों ढ़ूंढ़ते रहे ग्राहक (दूबे 8)- बाजार समिति के सुपरवाइजर ने सभी केंद्रों का किया निरीक्षण- दाल की क्वालिटी व बिक्री मूल्य के बारे में ली जानकारी – बैनर नहीं लगा होने के कारण दुकानदारों को लगी फटकार संवाददाता, जमशेदपुरआम जनता को राहत देने के लिए खोले गये दाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:33 PM

सुविधा केंद्र में नहीं थे बैनर, घंटों ढ़ूंढ़ते रहे ग्राहक (दूबे 8)- बाजार समिति के सुपरवाइजर ने सभी केंद्रों का किया निरीक्षण- दाल की क्वालिटी व बिक्री मूल्य के बारे में ली जानकारी – बैनर नहीं लगा होने के कारण दुकानदारों को लगी फटकार संवाददाता, जमशेदपुरआम जनता को राहत देने के लिए खोले गये दाल सुविधा केंद्र तक पहुंचने में लोगों‍ को परेशानी हुई. बताया जाता है कि किसी सुविधा केंद्र में बैनर नहीं लगा होने के कारण ग्राहकों को घंटों इधर-उधर भटकना पड़ा. वहीं दूसरी ओर केंद्र के दाल की गुणवत्ता सहित अन्य बिदुओं की कृषि उत्पादन बाजार समिति ने निरीक्षण किया. सभी 12 जन सुविधा केंद्रों में बैनर नहीं लगाने को लेकर दुकानदारों को फटकार लगायी गयी. तुरंत कागज पर स्केच कर बैनर लगाने का आदेश दिया. उन्होंने दाल की गुणवत्ता बनाये रखने व कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी. निरीक्षण करने वालों में सुपरवाइजर जगन्नाथ कच्छप व संजय कच्छप शामिल थे. मंडी में दो और थोक दुकानें खोली गयीमंगलवार को परसुडीह मंडी में दो और थोक दुकानें खोली गयी. सोमवार को दो थोक दुकान मेसर्स आकाश ट्रेडिंग कंपनी और मेसर्स करण ट्रेडिंग खोली गयी थी. मंगलवार को प्रसाद एंड कंपनी और पार्वती भंडार खोला गया. यहां से रिटेलरों को दाल की अापूर्ति की जायेगी. यहां 140 रुपये प्रति किलो दाल बेचा जा रहा है. दोपहर बाद बंद मिले तीन सुविधा केंद्रतीन सुविधा केंद्र के दुकानदारों ने मंगलवार दोपहर के बाद दुकानें बंद रखी. दुकानदाराें का कहना था कि मंगलवार को बंदी रहता है. दूसरी ओर, ग्राहकों का कहना है कि जन सुविधा केंद्र विशेष परिस्थिति में खोले गये हैं. इसलिए केंद्र को दिनभर खोले रखना चाहिए था. व्यापारियों की कथनी व करनी में फर्क अरहर दाल को लेकर व्यापारी लोगों‍ को सुविधा देने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जबकि धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है. रविवार को थोक व रिटेलर व्यापारियों ने बैठक कर बिना मुनाफा कमाये दाल बेचने की बात कही थी. शहर के ज्यातर रिटेलर दुकानों में अच्छी क्वालिटी का दाल कहकर मध्यम क्वालिटी का दाल 165 रुपये में बेचा जा रहा है. वहां 145 रुपये में कोई दाल नहीं है.