डॉक्टरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, फोटो आइएमए नाम से

डॉक्टरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, फोटो आइएमए नाम से फ्लैग ::: सभी ब्लॉक में चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी हस्ताक्षर की कॉपी-अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती तो दो नवंबर को सभी डॉक्टर लेंगे सामूहिक अवकाश-फैसले के विरोध में झारखंड स्थापना दिवस पर सभी डॉक्टर देंगे सामूहिक इस्तीफासंवाददाता, जमशेदपुर राज्य के सरकारी चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:02 PM

डॉक्टरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, फोटो आइएमए नाम से फ्लैग ::: सभी ब्लॉक में चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी हस्ताक्षर की कॉपी-अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती तो दो नवंबर को सभी डॉक्टर लेंगे सामूहिक अवकाश-फैसले के विरोध में झारखंड स्थापना दिवस पर सभी डॉक्टर देंगे सामूहिक इस्तीफासंवाददाता, जमशेदपुर राज्य के सरकारी चिकित्सकों ने छुट्टी के लिए मुखिया से आदेश लेने के फैसले का विरोध करते हुए सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. आइएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल से की गयी. इसके बाद इस अभियान को सभी ब्लॉक में चलाया जायेगा और हस्ताक्षर की कॉपी मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी. अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, तो दो नवंबर को सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इस दौरान अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर आकस्मिक सेवा छोड़ कर सभी विभाग बंद रहेंगे. आकस्मिक कक्ष में जिस डॉक्टर की ड्यूटी होगी वे अपना काम करेंगे, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो. इसके बाद भी अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो झारखंड स्थापना दिवस(15 नवंबर) को सभी डॉक्टर एक साथ इस्तीफा दे देंगे़केस से डरने वाले नहीं हैं डॉक्टर : डॉ मृत्युंजयरविवार को रांची में डॉक्टरों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद कई डॉक्टरों पर केस किया गया है. इस संबंध में डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि केस से किसी भी डॉक्टर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए हम पर केस कर रही है, पर हम डरने वाले नहीं हैं.