कामयाब रही जिला प्रशासन की रणनीति
कामयाब रही जिला प्रशासन की रणनीति- शहर व आसपास दुर्गापूजा अौर मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा अौर मुहर्रम आस-पास पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति तैयार की थी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू की बनायी रणनीति सफल रही. दोनों त्योहार शांतिपूर्वक […]
कामयाब रही जिला प्रशासन की रणनीति- शहर व आसपास दुर्गापूजा अौर मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा अौर मुहर्रम आस-पास पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति तैयार की थी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू की बनायी रणनीति सफल रही. दोनों त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जुलाई में शहर में हुई घटनाअों के बाद दुर्गापूजा एवं मुहर्रम मद्देनजर जिला प्रशासन ने जोनल अौर सुपर जोनल का प्रारूप तैयार किया. पहली बार जोनल-सुपर जोनल अॉफिसर के तौर पर प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों ने सीधे दुर्गापूजा समिति अौर मुहर्रम अखाड़ा वालों से संपर्क में रखा गया. समस्याअों की जानकारी लेकर समाधान किया. समिति अौर अखाड़ा वालों ने भी किसी तरह की परेशानी होने पर सीधे जोनल अौर सुपर जोनल अॉफिसरों से संपर्क किया, जिसके कारण संवादहीनता की स्थिति नहीं रही. इस रणनीति के कारण दो-तीन सड़क दुर्घटना अौर विसर्जन के दिन एक-दो मामूली मारपीट की घटनाअों को छोड़ कर दुर्गापूजा अौर मुहर्रम अखाड़ा जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हुआ.—————मुहर्रम में भी सक्रिय रहे सुपर जोनल अॉफिसर शनिवार को मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के दौरान जोनल अौर सुपर जोनल अॉफिसर सक्रिय रहे. अन्य सुपर जोनल अॉफिसरों के अलावा एडीएम बाल किशुन मुंडा अौर एसडीअो आलोक कुमार शहर का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेते रहे.
