मुहर्रम जुलूस में खतरनाक खेल व आतिशबाजी पर रोक

मुहर्रम जुलूस में खतरनाक खेल व आतिशबाजी पर रोकसंवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम अखाड़ा जुलूस में खतरनाक खेल (ट्यूब लाइट, आग) और आतिशबाजी पर रोक लगा दी गयी है. सभी अखाड़ा समितियों को समय पर जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी दंडाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

मुहर्रम जुलूस में खतरनाक खेल व आतिशबाजी पर रोकसंवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम अखाड़ा जुलूस में खतरनाक खेल (ट्यूब लाइट, आग) और आतिशबाजी पर रोक लगा दी गयी है. सभी अखाड़ा समितियों को समय पर जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में निश्चित समय पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. आज सुबह 9 बजे से रात्रि 1 बजे तक नो इंट्री मुहर्रम अखाड़ा जुलूस को लेकर 24 अक्तूबर की सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक ही भारी वाहनों का परिचालन होगा. सुबह 9 बजे से रात्रि 1 बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. उक्त आदेश डीसी, एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी के आदेश से जारी किया गया है. इन स्थानाें पर रहेगी एंबुलेंसमानगो थाना, गांधी मैदान, साकची थाना, बिष्टुपुर थाना, धातकीडीह में रतन मेडिकल के निकट, जुगसलाई थाना, परसुडीह थाना, आजादनगर थानादमकल गाड़ियां रहेगी तैनात साकची पीसीआर, स्टेशन चौक, मानगो थाना