बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में चार लोगों की मौत(पेज 1 का)

बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में चार लोगों की मौत(पेज 1 का)जमशेदपुर : शहर में बेकाबू वाहनों की रफ्तार के कारण पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. रविवार की रात लगभग 12 बजे ट्रेलर से कुचल कर बाइक सवार कदमा कृष्ण पथ बजरंग अखाड़ा निवासी अमित की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 2:01 AM

बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में चार लोगों की मौत(पेज 1 का)जमशेदपुर : शहर में बेकाबू वाहनों की रफ्तार के कारण पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. रविवार की रात लगभग 12 बजे ट्रेलर से कुचल कर बाइक सवार कदमा कृष्ण पथ बजरंग अखाड़ा निवासी अमित की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी अमित कुमार पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पड़ोसी बाइक पर सवार होकर दुर्गापूजा पंडाल घूमने निकले थे. वहीं रविवार की शाम सोनारी मरीन ड्राइव में कार की चपेट में आने से साइिकल सवार जोगेश्वर साहू की मौत हो गयी. इधर, शनिवार की देर रात (डेढ़ बजे) मानगो चेपापुल के पास डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार प्रमाणिक दास की मौत हो गयी. शनिवार की रात ही दो बजे सीतारामडेरा स्लैग रोड में एक बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गयी, जिससे हल्दीपोखर निवासी सोमाय टुडू की मौत हो गयी. इन घटनाओं में आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें एक को छोड़ बाकी अन्य की स्थिति खतरे के बाहर बतायी जाती है.