आदेश के बावजूद मेडॉल लैब में नहीं लगा रेट चार्ट

आदेश के बावजूद मेडॉल लैब में नहीं लगा रेट चार्ट जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे मेडॉल लैब में अधीक्षक आरवाई चौधरी ने रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया था़ इसके बावजूद मेडॉल लैब में रेट चार्ट नहीं लगाया गया है. ज्ञात हो कि मेडॉल लैब पर पैथोलॉजी जांच के लिए मनमाना पैसा लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

आदेश के बावजूद मेडॉल लैब में नहीं लगा रेट चार्ट जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे मेडॉल लैब में अधीक्षक आरवाई चौधरी ने रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया था़ इसके बावजूद मेडॉल लैब में रेट चार्ट नहीं लगाया गया है. ज्ञात हो कि मेडॉल लैब पर पैथोलॉजी जांच के लिए मनमाना पैसा लेने का आरोप लगा था. मेडॉल लैब के पास लगा रेट चार्ट हटा लेने से मरीजों को पता नहीं चल पाता है कि किस जांच मद में कितने पैसे देने है़ं इसे लेकर हमेशा मरीज हंगामा करते हैं.