बागबेड़ा : बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये 3 बच्चे

बागबेड़ा : बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये 3 बच्चे-शोरूम संचालक के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई जमशेदपुर. बागबेड़ा डीबी रोड में संजय साव के शोरूम में बाल मजदूरी कर रहे तीन बच्चों को जिला बाल संरक्षण विभाग ने मुक्त कराकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. तीनों बच्चे जुगसलाई, पोटका और जादूगोड़ा के रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

बागबेड़ा : बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये 3 बच्चे-शोरूम संचालक के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई जमशेदपुर. बागबेड़ा डीबी रोड में संजय साव के शोरूम में बाल मजदूरी कर रहे तीन बच्चों को जिला बाल संरक्षण विभाग ने मुक्त कराकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. तीनों बच्चे जुगसलाई, पोटका और जादूगोड़ा के रहने वाले हैं. सभी की उम्र करीब 14 साल है. बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने विशेष किशोर पुलिस ईकाई सह एमजीएम थानेदार अनुज कुमार और बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से शोरूम में बाल मजदूरी कर रहे तीन बच्चों को मुक्त कराया. शोरूम के संचालक के खिलाफ श्रम विभाग को पत्र लिखा जा रहा है.