मिलानी में सत्यनारायण पूजा 17 को

मिलानी में सत्यनारायण पूजा 17 को जमशेदपुर. बांग्ला सांस्कृतिक संस्था मिलानी में पहली बार हो रही दुर्गापूजा का शुभारंभ 17 अक्तूबर को सत्यनारायण पूजा के साथ होगा. वहीं 18 अक्तूबर को मां दुर्गा के धरती लोक पर आगमन पर मिलानी में आगमनी गीत संध्या एवं मिलानी की स्मारिका का विमोचन समारोह होगा. 19 अक्तूबर महाषष्ठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:34 PM

मिलानी में सत्यनारायण पूजा 17 को जमशेदपुर. बांग्ला सांस्कृतिक संस्था मिलानी में पहली बार हो रही दुर्गापूजा का शुभारंभ 17 अक्तूबर को सत्यनारायण पूजा के साथ होगा. वहीं 18 अक्तूबर को मां दुर्गा के धरती लोक पर आगमन पर मिलानी में आगमनी गीत संध्या एवं मिलानी की स्मारिका का विमोचन समारोह होगा. 19 अक्तूबर महाषष्ठी से लेकर 23 अक्तूबर महादशमी तक मिलानी में दुर्गापूजा की धूम रहेगी. इन चार दिन मिलनी के सदस्य बांग्ला पारंपरिक परिधान में पूजा में शामिल होंगे.