टेल्को : अप्रेंटिस में बहाल नहीं होने से था निराश
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में अप्रेंटिस में बहाल नहीं होने से निराश टेल्को ग्वाला बस्ती के युवक कौशल कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को दो पन्ने का सुसाइट नोट मिला है जिसमें उसने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेवार बताया है. शव को […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में अप्रेंटिस में बहाल नहीं होने से निराश टेल्को ग्वाला बस्ती के युवक कौशल कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को दो पन्ने का सुसाइट नोट मिला है जिसमें उसने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेवार बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है.
कौशल के दोस्त नितेश के मुताबिक मूलत: बिहार के समस्तीपुर के रमैया निवासी कौशल आइटीआइ पास कर टेल्को से अप्रेंटिस करने जमशेदपुर आया था. नितेश भी उसके साथ आया था. काफी प्रयास के बाद भी वह अप्रेंटिस में बहाल नहीं हो सका. जबकि उसके बाद आये लड़के बहाल हो गये थे, जिससे वह निराश रहता था. शनिवार को उसके दोस्त कंपनी गये थे, लेकिन जब वे लौटे तो कौशल को फांसी के फंदे से लटका पाया.
घटना की सूचना कौशल के परिवार वालों को दे दी गयी है. परसुडीह : मारपीट कर पैसा छीन लेना जमशेदपुर : परसुडीह छोटा गोविंदपुर निवासी अजय कुमार मांझी ने मारपीट कर पैसा, मोबाइल पर्स छीन लेने के का आरोप बाइक नंबर जेएच05-4957 पर सवार तीन युवक पर लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना 8 अक्तूबर की शाम छह बजे की है.
परसुडीह : मारपीट कर हाथ तोड़ा जमशेदपुर : बारीगोड़ा हनुमान मंदिर निवासी राकेश ठाकुर ने रवि साह के खिलाफ मारपीट कर हाथ तोड़ने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना 19 सितंबर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राकेश ठाकुर रात को अपने घर से पेशाब करने के लिए निकला था. वहीं पर रवि शराब पी रहा था. राकेश के वहां बैठ कर शराब पीने की बात कहने पर रवि ने बांस से उसके हाथ पर वार कर दिया. जिससे उसका हाथ टूट गया. इलाज कराने के बाद अस्पताल से आने पर उसने परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया है.
