एसडीओ से वार्ता, फिर भी नहीं टूटी हड़ताल

जमशेदपुर : चार माह का बकाया व रिम्स की तर्ज पर वेतन की मांग पर एक सप्ताह से चल रही एमजीएम के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही. मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों की एसडीओ के साथ वार्ता हुई, पर कोई नतीजा नहीं निकला.... दो तीन दिन में मिल जायेगा बकाया : एसडीओ एसडीओ आलोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 8:11 AM

जमशेदपुर : चार माह का बकाया व रिम्स की तर्ज पर वेतन की मांग पर एक सप्ताह से चल रही एमजीएम के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही. मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों की एसडीओ के साथ वार्ता हुई, पर कोई नतीजा नहीं निकला.

दो तीन दिन में मिल जायेगा बकाया : एसडीओ

एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों पहली मांग बकाया चार माह का वेतन देने की है जो दो- तीन दिनों में मिल जायेगा. दूसरी मांग रिम्स की तर्ज पर वेतन देने की है. इससे सरकार को अवगत करा दिया जायेगा.

लिखित मिलने पर ही टूटेगी हड़ताल : डॉ चंद्रशेखर महतो: जूनियर डाॅक्टरों के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर महतो ने कहा कि जब तक बकाया नहीं मिल जाता है. साथ ही रिम्स की तर्ज पर वेतन देने की बात लिखित नहीं मिल जाती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इसके लिए जल्द ही सीएम से भी मुलाकात की जायेगी.

हर विभाग में चला हस्ताक्षर अभियान : एमजीएम के डॉक्टरों द्वारा अस्पताल के हर विभाग में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सभी जूनियर डॉक्टर हर विभाग में जाकर सीनियर डाॅक्टरों से पूछ रहे हैं कि उनको जूनियर डाॅक्टरों की जरूरत है या नहीं. इस आधार पर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं.