जुबिली पार्क में ठेकेदार की हत्या

जमशेदपुर : मॉर्निग वॉक पर निकले बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 निवासी ठेकेदार राम सकल प्रसाद (46) की शनिवार की सुबह 5.35 बजे जुबिली पार्क सीएफइ गेट के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी. श्री प्रसाद अपने एक सहयोगी शेखर वर्मा उर्फ बबलू के साथ थे. घटना के दौरान राज्यपाल के आगमन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 2:39 AM
जमशेदपुर : मॉर्निग वॉक पर निकले बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 निवासी ठेकेदार राम सकल प्रसाद (46) की शनिवार की सुबह 5.35 बजे जुबिली पार्क सीएफइ गेट के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी. श्री प्रसाद अपने एक सहयोगी शेखर वर्मा उर्फ बबलू के
साथ थे.
घटना के दौरान राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर के प्रमुख स्थानों व मुख्य सड़कों पर पुलिस तैनात थी. श्री प्रसाद अपनी डस्टर गाड़ी खड़ी कर शेखर वर्मा के साथ पैदल जुबिली पार्क के सीएफइ गेट की ओर बढ़े. तेज बारिश होने के कारण दोनों छाता लिए हुए थे. गेट के पास बाइक पर सवार एक अपराधी ने राम सकल प्रसाद पर फायरिंग की. बचने के लिए श्री प्रसाद जुबिली पार्क के अंदर की ओर भागे, तब तक एक अन्य शूटर ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
दोनों शूटरों ने राम सकल प्रसाद को छह गोलियां मारी और फरार हो गये. घायल हालत में उन्हें टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर चार शूटर सवार थे, जिसमें से दो शूटर बाइक पर बैठे रहे, जबकि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने गोलियां चलायी. घटना के समय तेज बारिश के बावजूद मॉर्निग वॉक करने वालों की काफी भीड़ थी. घटना के बाद पार्क के एक छोर में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और टीएमएच पहुंचे. घटनास्थल से दो खोखा, श्री प्रसाद का मोबाइल फोन और दोनों छाता बरामद किया गया है. शूटरों की तसवीर जुबिली पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
इसके आधार पर शूटरों का पता लगाया जा रहा है. राम सकल प्रसाद का शहर में ठेकेदारी-बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम के साथ-साथ झामुमो नेता उपेंद्र सिंह से साङोदारी में याराना के साथ कोच बस भी चलती थी. साथ ही उनका ओड़िशा में भी काम चल रहा था.