सरयू राय ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

जमशेदपुर : राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने बुधवार को मानगो के डिमना इन्कलेव, शंकोसाई रोड नंबर 1 और शास्त्री नगर ब्लॉक 3 तथा 5 के जल जमाव से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. जलजमाव की समस्या की शिकायत स्थानीय लोगों ने की. डिमना रोड तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 8:08 AM
जमशेदपुर : राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने बुधवार को मानगो के डिमना इन्कलेव, शंकोसाई रोड नंबर 1 और शास्त्री नगर ब्लॉक 3 तथा 5 के जल जमाव से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. जलजमाव की समस्या की शिकायत स्थानीय लोगों ने की.
डिमना रोड तथा शंकोसाई में भ्रमण के दौरान मंत्री श्री राय ने मौके पर मौजूद मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव तथा एडीसी सुनील कुमार को टूटे नालों को बनवाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
शंकोसाई रोड नंबर 1 में नदी किनारे तटबंध काट कर जमीन अतिक्र मण की शिकायत पर मंत्री ने एडीसी को निर्देश दिया कि वे इस मामले को देखें. शाम को मंत्री ने शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित निर्मल नगर तथा रोड नंबर 5 के नदी किनारे की बस्तियों का जायजा लिया.
मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, मंडल अध्य्क्ष राकेश आदि भी थे.मानगो उपद्रव के आरोपी भी रहे साथ : मानगो उपद्रव के आरोपी नेता विकास सिंह, राजेश सिंह समेत अन्य लोग मंत्री के साथ-साथ अधिकारियों के साथ घूमे. गौरतलब है कि पुलिस विकास सिंह और राजेश सिंह समेत अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है.