फ्लैग::: डीएवी, एनआइटी में सुपर एचीवर अवॉर्ड समारोह

हेडिंग::: मेधावी छात्रों को मिला पुरस्कारफोटो : 21 प्रिय-15लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरडीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी कैम्पस में सुपर एचीवर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीडीसी इकबाल आलम अंसारी व डीएसइ सुरेश चंद्र घोष विशिष्ट अतिथि थे. समारोह में दसवीं व बारहवीं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:06 PM

हेडिंग::: मेधावी छात्रों को मिला पुरस्कारफोटो : 21 प्रिय-15लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरडीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी कैम्पस में सुपर एचीवर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीडीसी इकबाल आलम अंसारी व डीएसइ सुरेश चंद्र घोष विशिष्ट अतिथि थे. समारोह में दसवीं व बारहवीं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उक्त अतिथियों के आलावा एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली, स्कूल के क्षेत्रीय निदेशक एसके लुथरा, स्कूल के प्रमुख बीएस चौधरी, छात्र-छात्रा सृष्टि चौधरी, शिवम ज्योतिषी व अंशु कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नित्य प्रस्तुत किये गये. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका रेखा प्रसाद ने किया.