मानगो चौक से गोलचक्कर: रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था मानगो चौक

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चौक से मानगो गोलचक्कर तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. बंद समर्थक हिंसा पर उतारू थे. वहीं पुलिस उन्हें खदेड़ने में जुटी रही. बंद समर्थकों ने जहां-तहां दुकानों को क्षति पहुंचायी. बताया जाता है कि कुछ लोग हथियार से भी लैस थे. मानगो गोलचक्कर पर डिमना रोड, साकची की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चौक से मानगो गोलचक्कर तक पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा. बंद समर्थक हिंसा पर उतारू थे. वहीं पुलिस उन्हें खदेड़ने में जुटी रही. बंद समर्थकों ने जहां-तहां दुकानों को क्षति पहुंचायी. बताया जाता है कि कुछ लोग हथियार से भी लैस थे. मानगो गोलचक्कर पर डिमना रोड, साकची की ओर से आये बंद समर्थक जमा हो गये थे. वहीं ओल्ड पुरुलिया रोड और गुरुद्वारा बस्ती से लोग यहां जुट गये थे. क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप बंद था. मानगो पुल पर आ रही गाडि़यों को रोका साकची से मानगो पुल की ओर जाने वाली गाडि़यों को सुबह ही रोक दिया गया था. हालात खराब होता देख गाडि़यों को डाइवर्ट कराया गया. वहीं बंद समर्थक हिंसक रूप अपनाये हुए थे. यहां गाडि़यों को निशाना बनाया गया. गाडि़यों पर हमलामानगो गोलचक्कर पर उपद्रवियों ने गाडि़यों पर हमला किया. यहां से गुजरने वाले करीब एक दर्जन गाडि़यों में तोड़फोड़ की गयी. पुलिस पर किया गया हमलामानगो गोलचक्कर के आसपास हंगामा बढ़ने पर बंद समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस की ओर से संयम रखने की अपील की जाती रही, लेकिन हालात काबू में नहीं रह पाया और स्थिति बिगड़ती चली गयी. बाद में हालात पर काबू पाया गया.