गंभीर रोगों से पीडि़त बच्चों का इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश

संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आयुष के साथ मिलकर नवजात या जन्म से अंधापन, विकलांगता या अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उनका सही इलाज कराने की व्यवस्था करें. प्रधान सचिव ने मंगलवार को डीसी ऑफिस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:06 PM

संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आयुष के साथ मिलकर नवजात या जन्म से अंधापन, विकलांगता या अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उनका सही इलाज कराने की व्यवस्था करें. प्रधान सचिव ने मंगलवार को डीसी ऑफिस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन डॉ श्याम कुमार झा के साथ बैठक की. इस दौरान यक्षमा पदाधिकारी डॉ प्रभाकर भगत, डीपीएम देंवेंद्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.