विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

फोटो : 18 चांडिल 3- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यस करते विधायक़चांडिल : ईचागढ के विधायक साधु चरण महतो ने शनिवार को रथयात्रा के अवसर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया़ श्री साधुबापंध मठिया नागा संन्यासी आश्रम में विधायक निधि से करीब साढे़ पांच सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

फोटो : 18 चांडिल 3- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यस करते विधायक़चांडिल : ईचागढ के विधायक साधु चरण महतो ने शनिवार को रथयात्रा के अवसर पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया़ श्री साधुबापंध मठिया नागा संन्यासी आश्रम में विधायक निधि से करीब साढे़ पांच सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना है़ सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर मठ के श्री महंत विद्यानंद सरस्वती, समाजसेवी हिमि चंद्र महतो, हरेलाल महतो, दीपू जायसवाल, राकेश वर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे़