रेलवे : टाटानगर में सेफ्टी सेमिनार

जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन सभागार में शुक्रवार को दपू रेल प्रशासन ने सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया. ट्रेन के सेफ संटिंग विषय पर आयोजित सेमिनार में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीएसओ, सीनियर डीओएम, टाटानगर एरिया मैनेजर ने विचार रखे. इस दौरान टाटानगर के अलावा आदित्यपुर, सालगझड़ी के स्टेशन मैनेजर समेत अन्य लोग मौजूद थे.कांग्रेसी नेता शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन सभागार में शुक्रवार को दपू रेल प्रशासन ने सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया. ट्रेन के सेफ संटिंग विषय पर आयोजित सेमिनार में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीएसओ, सीनियर डीओएम, टाटानगर एरिया मैनेजर ने विचार रखे. इस दौरान टाटानगर के अलावा आदित्यपुर, सालगझड़ी के स्टेशन मैनेजर समेत अन्य लोग मौजूद थे.कांग्रेसी नेता शशि सिन्हा को पितृशोकजमशेदपुर. कांग्रेस नेता शशि सिन्हा के पिता जेएन सिन्हा (97) का शुक्रवार को टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी समेत भरापूरा परिवार छोड़कर गये. जेएन सिन्हा के निधन पर कांग्रेस के महासचिव अशोक चौधरी, महेंद्र मिश्रा, इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने शोक जताया. शनिवार को साकची सुवर्णरेखा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.