बारीडीह बस्ती में दुकान में लगी आग

फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर बाराडीह बस्ती के बजरंग चौक के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. आग शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लगी. दुकान से धुआं उठने के साथ ही लपटें भी उठने लगीं. स्थानीय लोगों और दुकान के मालिक धनेश ने आग को बुझाने का प्रयास किया, वहीं इसकी सूचना अग्निशमन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:06 PM

फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर बाराडीह बस्ती के बजरंग चौक के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. आग शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लगी. दुकान से धुआं उठने के साथ ही लपटें भी उठने लगीं. स्थानीय लोगों और दुकान के मालिक धनेश ने आग को बुझाने का प्रयास किया, वहीं इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलों ने आग पर काबू पाया. सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. दुकान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत होती थी. हालांकि, आग से कितने का नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.