एत्तेकाफ से निकले रोजेदारों का स्वागत, बाजार में रही भीड़

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुमा को देर शाम सभी मसजिदों से ईद मनाने का ऐलान हो गया. ईद का ऐलान होते ही साकची, मानगो और अन्य मुसलिम मुहल्लों में देर रात तक चहल पहल रही. आखिरी अशरा से एत्तेकाफ पर बैठे लोग मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों से निकले. कमेटी के लोगों और परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:06 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुमा को देर शाम सभी मसजिदों से ईद मनाने का ऐलान हो गया. ईद का ऐलान होते ही साकची, मानगो और अन्य मुसलिम मुहल्लों में देर रात तक चहल पहल रही. आखिरी अशरा से एत्तेकाफ पर बैठे लोग मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों से निकले. कमेटी के लोगों और परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. शनिवार को नये कपड़े पहन कर लोग नमाज पढ़ने जायेंगे. ईद के दिन बननेवाले व्यंजनों की तैयारियों में सब जुट गये. जरूरी सामान खासकर दूध, दही, सेवई, मिठाई की खरीदारी होती रही. महिलाएं देर रात तक मेहंदी लगाने में व्यस्त रहीं. मुसलिम मुहल्लों में युवकों ने विद्युत सज्जा कर ईद का स्वागत करने का फैसला किया है.