पांच छात्र पुरस्कृत, सौ को मिले प्रमाण-पत्र (फोटो : उमा.)

फ्लैग:::: बर्मामाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर स्किल रन समेत कई कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरविश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में बर्मामाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. दूसरे दिन बुधवार की सुबह संस्थान गेट से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक स्किल रन आयोजित हुई, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:07 PM

फ्लैग:::: बर्मामाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर स्किल रन समेत कई कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरविश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में बर्मामाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. दूसरे दिन बुधवार की सुबह संस्थान गेट से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक स्किल रन आयोजित हुई, जिसमें करीब 120 से अधिक छात्र-छात्राएं व प्रशिक्षक शामिल हुए. तत्पश्चात संस्थान परिसर में पांच छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही 100 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रक्टि प्लानिंग ऑफिसर बी अबरार ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए वर्तमान में कौशल विकास की आवश्यकता व महत्ता पर प्रकाश डाला. दोपहर बाद के सत्र में कौशल आधारित व्याख्यान में टाटा स्टील एचआर विभाग के संदीप धर, एसएनटीआइ के एसएन सिंह, टाटा कमिंस के कृष्ण कुमार, टिमकेन के दिनेश सिंह, श्री अबरार व स्किल डेवलपमेंट की डिप्टी मैनेजनर मलिका बख्शी ने अपने विचार रखे. तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद, महिला आइटीआइ के प्राचार्य शैलजानंद शर्मा, प्रशिक्षक विनय कुमार, रवि रंजन, चंदन कुमार, भूषण कुमार, अभय कुमार, कल्याणी समेत सभी प्रशिक्षक-प्रशिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.पुरस्कृत छात्र- सर्वाधिक उपस्थिति : जानकी राम महतो- विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन : शुभम कुमार सोनी- पिछली परीक्षा के टॉपर : रमन कुमार महतोपुरस्कृत छात्राएं- सर्वाधिक उपस्थिति : प्रियंका कुमारी- विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन : निशा कुमारी