बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती में दो पक्षों से मारपीट

जमशेदपुर. बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो-तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. एक पक्ष से नगमा ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह घर मंे थी. बंटी और शाहिद घर मंे घुस कर छेड़खानी की तथा विरोध करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:06 PM

जमशेदपुर. बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो-तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. एक पक्ष से नगमा ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह घर मंे थी. बंटी और शाहिद घर मंे घुस कर छेड़खानी की तथा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से मो अफरोज उर्फ बंटी ने मो अलीम, हलीम, मुसलिम, बुतरी और उसकी बेटी के खिलाफ चापड़ से मार कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. अफरोज के अनुसार वह पान गुमटी में पान खाने गया था. इस बीच मुसलिम ने पकड़ लिया और अलीम ने अन्य लोगों के साथ मिल कर सिर में चापड़ से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.