रेल थाना के प्रभारी 15 दिन के लिए काम से हटाये गये

– क्राइम मीटिंग में रेल अपराध और लंबित केसों की हुई समीक्षाजमशेदपुर. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय ने गुरुवार को हुई क्राइम मीटिंग में अपराध और लंबित केसों की समीक्षा की. इसमें केस डायरी में लंबे समय से लापरवाही बरतने के आरोप में रांची रेल थाना प्रभारी रमेंद्र ठाकुर को 15 दिन के लिए प्रभारी कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 12:06 AM

– क्राइम मीटिंग में रेल अपराध और लंबित केसों की हुई समीक्षाजमशेदपुर. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय ने गुरुवार को हुई क्राइम मीटिंग में अपराध और लंबित केसों की समीक्षा की. इसमें केस डायरी में लंबे समय से लापरवाही बरतने के आरोप में रांची रेल थाना प्रभारी रमेंद्र ठाकुर को 15 दिन के लिए प्रभारी कार्य से हटाने की कार्रवाई हुई. रेल एसपी ने दो टूक कहा, यदि 15 दिनों में लंबित केस की डायरी नहीं लिखी गयी, तो कार्रवाई की अवधि 30 दिन हो जायेगी. क्राइम मीटिंग में टाटानगर रेल थाना समेत जिले के एक दर्जन थाना प्रभारी, डीएसपी मौजूद थे. इसमें आजाद हिंंद एक्सप्रेस में 47 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी, सुवर्णरेखा एक्सप्रेस में नवजात मिलने समेत अन्य मुद्दा उठा.रेल पुलिस का इफ्तारजमशेदपुर. गुरुवार शाम रेल पुलिस ने दावत-ए- इफ्तार का आयोजन रेलवे गेस्ट हाउस सभागार में किया. इसमें रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु समेत रेल व जिला पुलिस के दर्जन पुलिस पदाधिकारी, सैकड़ों पुलिस, आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल हुए.