एडीएल में नौनिहालों के दांतों की हुई जांच(मनमोहन-34)

संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल आयोजित शिविर में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के दांतों की जांच की गयी. मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ इरिक लीयू उपस्थित थे.अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को ज्यादा गरम या ठंड चीजें खाने को न दें. चॉकलेट और आइसक्रीम भी दांतों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 2:04 AM

संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल आयोजित शिविर में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के दांतों की जांच की गयी. मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ इरिक लीयू उपस्थित थे.अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को ज्यादा गरम या ठंड चीजें खाने को न दें. चॉकलेट और आइसक्रीम भी दांतों के लिए नुकसानदेह है. प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग है. मौके पर डॉक्टरों की टीम में डॉ एस सोनी, डॉ काविनी, डॉ प्रीति, डॉ पूजा, डॉ पीटर लियू, डॉ पंकज, डॉ आनंद, डॉ कुणाल वर्मा समेत कई अन्य उपस्थित थे.