311 में से 196 कर्मचारियों के हस्ताक्षर को वैध बताया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवेज रिवीजन को लेकर विपक्ष के नेता वीडी गोपाल कृष्णा के हमले के बाद महासचिव एसएल दास ने गोपाल पर हमला बोला है. श्री दास ने कहा है कि वीडी गोपालकृष्णा ने जुस्को के 311 कर्मचारियों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र यूनियन कार्यालय में कार्यालय प्रतिनिधि को सौंपा था. मांग पत्र की जांच में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवेज रिवीजन को लेकर विपक्ष के नेता वीडी गोपाल कृष्णा के हमले के बाद महासचिव एसएल दास ने गोपाल पर हमला बोला है. श्री दास ने कहा है कि वीडी गोपालकृष्णा ने जुस्को के 311 कर्मचारियों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र यूनियन कार्यालय में कार्यालय प्रतिनिधि को सौंपा था. मांग पत्र की जांच में 196 कर्मचारियों का हस्ताक्षर वैध था, जबकि 85 कर्मियों ने यूनियन को यह लिखित दिया है कि उनको कुछ लोगों ने गुमराह व दिग्भ्रमित करके हस्ताक्षर कराया. यूनियन के पास ऐसे 85 लोगों का लिखित पत्र सुरक्षित है. 311 में 29 कर्मचारी ऐसे हैं जो यूनियन के सदस्य हैं ही नहीं. एक कर्मचारी ने कहा कि उनका हस्ताक्षर ही नहीं है. जिन 196 कर्मचारियों का हस्ताक्षर वैध पाया गया उसके मुताबिक यूनियन का संविधान रिक्वीजिशन मीटिंग की अनुमति नहीं देता, क्योकि संविधान के अनुसार यह संख्या तीन चौथाई से कम है. 12 जून के यूनियन की कमेटी मीटिंग में भी इसे सार्वजनिक किया गया. श्री दास ने बताया है कि 15 जून को कर्मचारियों की जानकारी के लिए नोटिस यूनियन के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया था जिसकी जानकारी वीडी गोपालकृष्णा को दे दी थी कि उनका कोरम पूरा नहीं हो पा रहा है इसलिए रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. श्री दास ने कहा है कि गोपालकृष्णा को पता है कि वेज रिवीजन में किन कारणों से विलंब हो रहा है, बेवजह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. यूनियन किसी भी स्थिति में गलत फैसला नहीं करेगी.
