टाटा स्टील कर्मी भाग लेंगे कनामो एक्सपीडीशन में

जमशेदपुर. माउंट कनामो एक्सपीडीशन में 11 टाटा स्टील कर्मचारी भाग लेंगे. कनामो एक्सपीडीशन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन दलमा हिल में किया गया था. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 11 कर्मचारियों का चयन अभियान के लिए किया गया है. एक्सपीडीश्न के लिये चयनित कर्मचारियों में पियूष सिंह (सीआरएम), विश्वजीत साहु (पेलेट प्लांट), वैभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. माउंट कनामो एक्सपीडीशन में 11 टाटा स्टील कर्मचारी भाग लेंगे. कनामो एक्सपीडीशन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन दलमा हिल में किया गया था. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 11 कर्मचारियों का चयन अभियान के लिए किया गया है. एक्सपीडीश्न के लिये चयनित कर्मचारियों में पियूष सिंह (सीआरएम), विश्वजीत साहु (पेलेट प्लांट), वैभव जैन (एस सर्विस), राहुल बहुगुना (केपीओ, इंजीनियरिंग), मिलन कुमार (टीएसआरसी), टी भंडारी (एफपीटीजी), प्रशांत कुशवाहा (एएफ ब्लास्ट फर्नेस), तपस कुमार समानता (इलेक्ट्रीकल टी एंड डी), ऋतु कुमारी (इलेक्ट्रीक मेनटेनेस), हीना कुमारी (मैक्निकल मेनटेनेस), के वंदना (स्पेयर्स मैनुफैक्चरिंग). टीम के सदस्यों के को टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के केपी महतो को रिपोर्ट करने को कहा गया है.