सोने की मात्रा हुई कम

।।ब्रजेश सिंह।। जमशेदपुरः शहर से सटे पोटका के केंदरूकोचा मौजा स्थित खान से निकलने वाले सोने की मात्रा कम हो गयी है. शुरुआत में मनमोहन मिनरल्स को यहां उत्खनन का अधिकार दिया गया था.... उस समय इस खान से प्रति टन चार ग्राम सोना निकलता था, जो अब घट कर 1.5 ग्राम हो चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

।।ब्रजेश सिंह।।
जमशेदपुरः शहर से सटे पोटका के केंदरूकोचा मौजा स्थित खान से निकलने वाले सोने की मात्रा कम हो गयी है. शुरुआत में मनमोहन मिनरल्स को यहां उत्खनन का अधिकार दिया गया था.

उस समय इस खान से प्रति टन चार ग्राम सोना निकलता था, जो अब घट कर 1.5 ग्राम हो चुका है. केंदरूकोचा में वेन (शरीर की नस के समान) के तौर पर ही सोने का उत्खनन होता रहा है. अब संभावना जतायी जा रही है कि यह वेन ओडि़शा की ओर शिफ्ट कर गयी होगी. पिछले एक माह से काफी खोजने के बावजूद भूतत्ववेत्ता को नयी वेन नहीं मिली है. इस कारण पुरानी वेन में ही उत्खनन हो रहा है.
20 हेक्टेयर में हो रहा उत्खनन
अभी केंदरूकोचा में 20 हेक्टेयर जमीन में सोने का उत्खनन हो रहा है. वहीं, इसी इलाके में 360 हेक्टेयर में फैली खान भी मिली है, जिसमें अभी उत्खनन नहीं हुआ है. यहां उत्खनन के लिए कई दावेदार सामने आये हैं. फिलहाल, राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी है. उधर, नीमडीह इलाके में भी सोने का बड़ा डिपोजिट है, जिसके कई दावेदार हैं. उत्खनन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. दोनों खानों में उत्खनन शुरू हो जाने से यह इलाका दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी टक्कर दे सकता है.