किन्नर से मारपीट, जेवर व रुपये ले गये

संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्तिनगर स्थित मोना रोड निवासी शकीला किन्नर के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही वे लोग घर से सोने के जेवर और 22 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. इस मामले में शकीला ने बनवाली महतो, हीरा देवी, सोनू ठाकुर, राजू, राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्तिनगर स्थित मोना रोड निवासी शकीला किन्नर के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही वे लोग घर से सोने के जेवर और 22 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. इस मामले में शकीला ने बनवाली महतो, हीरा देवी, सोनू ठाकुर, राजू, राम मार्डी, बुथु सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. घटना दो जुलाई शाम करीब 6.30 बजे की है. ——————–जुगसलाई : सिपाही के साथ मारपीट, जेल जमशेदपुर. जुगसलाई बोरा पट्टी के पास चल रहे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सिपाही के साथ मारपीट करने के आरोप में रंजीत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस संबंध में सिपाही राकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज हुआ. ————————-साकची से बाइक चोरी जमशेदपुर. ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी एबी अहमद की बाइक (जेएच 05 एटी-0398) 30 जून को साकची कंपनी गेट के पास से चोरी हो गई. इस संबंध में उन्होंने साकची थाने में मामला दर्ज कराया. घटना के मुताबिक वह कंपनी जाने के लिए घर से बाइक से निकले थे. एल टाउन गेट के पास बाइक खड़ी कर कंपनी में गये. वापस आने पर मोटरसाइकिल वहां से गायब मिली. ———————