पीएचइडी: जिले के दो गांवों में जलापूर्ति के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी

पीएचइडी: जिले के दो गांवों में जलापूर्ति के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी1.10 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च12 माह में योजना धरातल पर उतरेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के हितकु और घाटशिला प्रखंड के पावरा गांव में पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए दोनों गांव के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

पीएचइडी: जिले के दो गांवों में जलापूर्ति के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी1.10 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च12 माह में योजना धरातल पर उतरेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के हितकु और घाटशिला प्रखंड के पावरा गांव में पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए दोनों गांव के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गयी है. सोलर सिस्टम से लैस इस प्रोजेक्ट पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1.10 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसकी अवधि एक वर्ष निर्धारित की गयी है.नये सिरे से बनेगा बंदवान पथजमशेदपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बड़ाभूम- बंदवान पथ नये सिरे से बनेगा. इसकी लागत 23.64 करोड़ रुपये है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार राणा ने शुक्रवार को ई-टेंडर निकाला है. विभाग ने 11 माह की समय सीमा भी तय की है. टेंडर 27 जुलाई को खुलेगा. शनिवार को टेंडर विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध होगी.