परसुडीह : भाजपा नेता से मांगी रंगदारी

जमशेदपुर. परसुडीह के ग्वाला बस्ती निवासी सह सुंदरनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार चौबे से फोन पर रंगदारी मांगी गयी और धमकी दी गयी. अभय कुमार चौबे के बयान पर सुंदरनगर निवासी राकेश सूरज के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना 29 जून की शाम पांच बजे की है. उन्होंने कॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. परसुडीह के ग्वाला बस्ती निवासी सह सुंदरनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार चौबे से फोन पर रंगदारी मांगी गयी और धमकी दी गयी. अभय कुमार चौबे के बयान पर सुंदरनगर निवासी राकेश सूरज के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना 29 जून की शाम पांच बजे की है. उन्होंने कॉल रिकॉर्ड की सीडी बनाकर पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि दोनों के बीच आपसी लेनदेनी का मामला है. अभय कुमार चौबे ने सुंदरनगर में सड़क निमार्ण का कार्य किया था. इसमें राकेश ने माल सप्लाई किया था. 12 हजार रुपये राकेश का बकाया था. इसे लेकर विवाद चल रहा है. ——-जुगसलाई: गारंटर गया जेलजमशेदपुर : सेंट्रल बैंक से 13 लाख रुपये लोन लोने के मामले में बैंक में गारंटर बने अनिल प्रसाद को जुगसलाई पुलिस ने मानगो दाईगुट्टू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में सेंट्रल बैंक के मैनेजर के बयान पर विगत माह पूर्व मामला दर्ज कराया गया था.