मानगो के मून सिटी परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार का पुस्तक मेला (फोटो : मनमोहन.)

छात्रों को भा रही हैं बाल निर्माण की कहानियांलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से मानगो स्थित मून सिटी परिसर में आयोजित पुस्तक मेला के दूसरे दिन पाठकों की भीड़ उमड़ी. मेले में हर वर्ग के पाठक आये. शाम में छात्रों की खासी भीड़ रही. छात्र बाल निर्माण की कहानियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 11:06 PM

छात्रों को भा रही हैं बाल निर्माण की कहानियांलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से मानगो स्थित मून सिटी परिसर में आयोजित पुस्तक मेला के दूसरे दिन पाठकों की भीड़ उमड़ी. मेले में हर वर्ग के पाठक आये. शाम में छात्रों की खासी भीड़ रही. छात्र बाल निर्माण की कहानियां काफी पसंद कर रहे हैं. और पुस्तकों की अच्छी खरीदारी भी कर रहे हैं. बड़े-बुजुर्ग योग, अध्यात्म संबंध पुस्तकें अधिक पसंद कर रहे हैं. आगंतुकों का विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. इस आयोजन में पुष्पा शर्मा, गीता भगत, निशा नाथ पांडेय, उमेश चंद्र साही, केशव नंद सहाय, एसएन सिंह, पवित्रो, भारती देवी व अन्य योगदान कर रहे हैं.