बिष्टुपुर : भाजपा और आप ने थाने में दर्ज कराया मामला

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद आवास के पास भाजपाइओं और आप नेताओं के बीच मारपीट मामले में बुधवार को दोनों पक्षों ने बिष्टुपुर थाने में एक दूसरे खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और चोरी का मामला दर्ज कराया. एक पक्ष से भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो के बयान पर आप नेता प्रेम कुमार, समर कुंडू, दुर्गा अग्रवाल, राम दास राय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद आवास के पास भाजपाइओं और आप नेताओं के बीच मारपीट मामले में बुधवार को दोनों पक्षों ने बिष्टुपुर थाने में एक दूसरे खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और चोरी का मामला दर्ज कराया. एक पक्ष से भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो के बयान पर आप नेता प्रेम कुमार, समर कुंडू, दुर्गा अग्रवाल, राम दास राय, मो इकबाल अंसारी, सत्येंद्र सिंह, उषा रानी, दिनेश महतो, शंकर जायसवाल तथा जावेद अहमद के खिलाफ केस किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 29 जून की सुबह पौने ग्यारह बजे वह अपने साथियों के साथ सांसद कार्यालय में हूल दिवस के मद्देनजर कुछ दस्तावेज देने गये थे. सांसद के घर के सामने आप पार्टी के उक्त सभी लोग पूर्व से नारेबाजी कर रहे थे. सांसद से मिलकर कार्यालय से बाहर निकलते समय उनकी गाड़ी को रोक लिया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. सांसद से मिलने आये लोगों ने लाठी, हॉकी व चाकू से मारपीट की. महिलाओं के कपडे़ फाड़ दिये. प्रेम कुमार तथा दुर्गा अग्रवाल ने उसके गले से सोने की चेन तथा पॉकिट से चार हजार रुपये चोरी कर लिया. वहीं दूसरे पक्ष से आप पार्टी के दुर्गा अग्रवाल के बयान पर सांसद विद्युत महतो, रतन महतो समेत 25-30 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 29 जून की सुबह 11 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आप नेता सांसद के आवासीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपने गये थे. इसबीच सांसद, रतन महतो व अन्य कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडा से पीटा. महिला कार्यकर्ता दुर्गा अग्रवाल को रतन महतो और साथियों ने बाल खींचकर पीटा. अन्य महिला साथी उषा सिंह को भी पीटा. पार्टी का झंडा बैनर छीन लिया.