मरम्मत के बाद बांटी जायेंगी ट्राइ साइकिल

-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने डीडीआरसी का निरीक्षण कियाजमशेदपुर. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बुधवार को सोनारी स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का निरीक्षण किया. रंजना मिश्रा ने निरीक्षण में पाया कि डीडीआरसी में आठ ट्राइ साइकिल और सात व्हील चेयर रखी हुई हैं. इस दौरान समाधान संस्था ने ट्राइ साइकिल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:05 PM

-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने डीडीआरसी का निरीक्षण कियाजमशेदपुर. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बुधवार को सोनारी स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का निरीक्षण किया. रंजना मिश्रा ने निरीक्षण में पाया कि डीडीआरसी में आठ ट्राइ साइकिल और सात व्हील चेयर रखी हुई हैं. इस दौरान समाधान संस्था ने ट्राइ साइकिल और व्हील चेयर की मरम्मत कराने का भरोसा दिया गया. रंजना मिश्रा ने कहा कि मरम्मत के बाद ट्राइ साइकिल और व्हील चेयर जरूरतमंदों को वितरित कर दी जायेंगी. वहीं, रंजना मिश्रा ने पाया कि डीडीआरसी का हॉल काफी भव्य है. यह स्थान किराये के भवन में चल रहे गोलमुरी की सीडीपीओ का कार्यालय चलाने के लिए उपयुक्त है. बताया जाता है कि लायंस क्लब ने डीडीआरसी चलाने के लिए यह स्थान उपलब्ध कराया था.