गोलमुरी : सत्कार होटल के कीचन में लगी आग (हैरी 23)

जमशेदपुर . गोलमुरी बाजार स्थित सत्कार होटल के पीछे कीचन में आग लग गयी. हालांकि आग पर होटलकर्र्मियों ने काबू पा लिया. दमकल भी पहुंच गयी थी. इस संबंध में होटल मालिक ने कुछ भी बताने से इनकार किया. घटना रात सवा 10 बजे की है. सूत्रों के मुताबिक सत्कार होटल के पीछे एक्सटेंशन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 12:05 AM

जमशेदपुर . गोलमुरी बाजार स्थित सत्कार होटल के पीछे कीचन में आग लग गयी. हालांकि आग पर होटलकर्र्मियों ने काबू पा लिया. दमकल भी पहुंच गयी थी. इस संबंध में होटल मालिक ने कुछ भी बताने से इनकार किया. घटना रात सवा 10 बजे की है. सूत्रों के मुताबिक सत्कार होटल के पीछे एक्सटेंशन कर कीचन बनाया गया है. उसी में शॉट सर्किट से आग लग गयी. सूचना यह भी है कि कारीगर द्वारा बर्नर में ज्यादा तेल डालने के कारण आग लगी है.