एसएसपी ने पटमदा व बोड़ाम थाना का निरीक्षण किया

पटमदा . एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को पटमदा व बोड़ाम थाना समेत कई सुरक्षा कैंपों का निरीक्षण किया. एसएसपी श्री मैथ्यू ने जिला में पोस्टिंग के बाद रविवार को पहली दफा हलुदवनी सेफ पुलिस कैंप, भुइयांसिनान आइआरवी पुलिस कैंप, बोड़ाम में जेप पुलिस कैंप, चामटा में सीआरपीएफ पुलिस कैंप व डांगरडीह में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

पटमदा . एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को पटमदा व बोड़ाम थाना समेत कई सुरक्षा कैंपों का निरीक्षण किया. एसएसपी श्री मैथ्यू ने जिला में पोस्टिंग के बाद रविवार को पहली दफा हलुदवनी सेफ पुलिस कैंप, भुइयांसिनान आइआरवी पुलिस कैंप, बोड़ाम में जेप पुलिस कैंप, चामटा में सीआरपीएफ पुलिस कैंप व डांगरडीह में जिला पुलिस कैंप का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने, समय-समय पर पुलिस पब्लिक बैठक करने एवं जनता को सहयोग करने को कहा. उन्होंने पटमदा व बोड़ाम थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को क्षेत्र की जनता के साथ मिल कर कार्य करने का दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर पटमदा डीएसपी अमित कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कुमार कारमारी, बोड़ाम थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो समेत काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.