स्वर्णरेखा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किया जागरूक (फोटो मनमोहन की 10, 11)

जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जागो जमशेदपुर जागो ने रविवार को मानगो पुल पर स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान में शहर के अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान संस्था के विश्वजीत प्रसाद ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जागो जमशेदपुर जागो ने रविवार को मानगो पुल पर स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान में शहर के अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान संस्था के विश्वजीत प्रसाद ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम सभी को चिंतन करने की जरूरत है. प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखने में हरेक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. लोग अपने घरों का कूड़ा-कचरा नदियों में न फेंके. इस अवसर पर विशाल भारद्वाज, मनीष सिंह, रवि गोराई, मनी मोहंती, रोहित श्रीवास्तव, मनीषा, संगीता, सतपाल, भीम सागर, रीना बनर्जी, अनामिका, प्रभात, मनोज मिश्रा व अन्य उपस्थित थे.