राणावीर सिन्हा बदलेंगे, नये एमडी होंगे संदीप !

फोटो है दोनों कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा-हिताची (टेल्कॉन) के एमडी स्तर पर बदलाव हो सकता है. बताया जाता है कि जुलाई से अगस्त के बीच यह बदलाव हो जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राणावीर सिन्हा को के स्थान संदीप सिंह को नया एमडी बनाने की तैयारी की जा रही है. राणावीर सिन्हा कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 12:05 AM

फोटो है दोनों कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा-हिताची (टेल्कॉन) के एमडी स्तर पर बदलाव हो सकता है. बताया जाता है कि जुलाई से अगस्त के बीच यह बदलाव हो जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राणावीर सिन्हा को के स्थान संदीप सिंह को नया एमडी बनाने की तैयारी की जा रही है. राणावीर सिन्हा कई वर्षों से कंपनी के एमडी रहे हैं. उनको कंपनी में कोई वरीय पद दिया जायेगा. उनके स्थान पर संदीप सिंह को लाया जा रहा है. संदीप सिंह टोयोटा मोटर्स के इंडियन यूनिट के डिप्टी एमडी रह चुके हैं और पिछले दिनों ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उनको टाटा-हिताची में पदस्थापित किया जा रहा है. वे इससे पहले जेसीबी इंडिया से लेकर कई वाहन निर्माता कंपनियों के साथ वे काम कर चुके हैं. वे वर्तमान में टोयोटा के एशिया पैसिफिक ऑफिस में पदस्थापित थे. चूंकि उनको वाहन निर्माण कंपनियों में काम करने का लंबा तर्जुबा है, इस कारण यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि इस बारे में टाटा हिताची के अधिकारियों ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. टेल्कॉन यूनियन अध्यक्ष के पुत्र को मिली नौकरी ! (बॉक्स कर लें)टाटा हिताची की अधिकारिक यूनियन टेल्कॉन यूनियन के अध्यक्ष रामचंद्र के पुत्र को भी नौकरी मिल गयी है. उनके बेटे को नौकरी मिलने की पुष्टि कंपनी प्रबंधन ने अब तक नहीं की है. वहीं, यूनियन अध्यक्ष से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.