घर तोड़ने के विरोध में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन फोटो दुबेजी 10

गोविंदपुर और खैरबनी में वन विभाग ने अवैध घरों को तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित शंकरपुर गिट्टी मशीन और खैरबनी के सामोटोला में वन विभाग की ओर से 30 घरों को तोड़ने के विरोध में मंगलवार को प्रभावित परिवारों ने डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया. इसके बाद डीसी को ज्ञापन सौंपकर पुनर्वास और घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

गोविंदपुर और खैरबनी में वन विभाग ने अवैध घरों को तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित शंकरपुर गिट्टी मशीन और खैरबनी के सामोटोला में वन विभाग की ओर से 30 घरों को तोड़ने के विरोध में मंगलवार को प्रभावित परिवारों ने डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया. इसके बाद डीसी को ज्ञापन सौंपकर पुनर्वास और घर बनाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राज्य कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि 20 जून को प्रभावित परिवार के लोग मजदूरी करने गये थे. उसी दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बिना सूचना दिये 30 झोपड़ीनुमा घरों को जेसीबी से तोड़ दिया. वन विभाग की जमीन पर वे लोग 12 से 30 साल से बसे थे. बारिश में फिलहाल सभी खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. उनका सारा सामान बारिश में बरबाद हो रहा है. इन लोगों का घर तोड़ा गया : लक्ष्मी मुर्मू, शंकर सिंह, जगन्नाथ सोरेन, संजय पूर्ति, मंगल पूर्ति, ननिका पूर्ति, ललिता गोप, प्रेमोला भूमिज, गुदनी जोनको, रंजीत गिरि, सुकुरमुनी, सुमित्रा, जेमा, पारो पिगंवा, मालती, सविता मुंडा, मीना कर्मकार, मुनी पिगुंवा आदि.