आजाद हिंद में 47 लाख के जेवर चोरी की जांच शुरू
जमशेदपुर : हावड़ा-पुणो आजाद हिंद एक्सप्रेस में 13 जून (शनिवार) की रात झारसुगुड़ा के व्यापारी शिव प्रकाश मुरारका के पास से एक लाख नकद समेत 47 लाख के ज्वेलरी की चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है. टाटा नगर रेल के नये डीएसपी सी करकेट्टा इसकी जांच कर रहे हैं. पीड़ित व्यापारी ने […]
जमशेदपुर : हावड़ा-पुणो आजाद हिंद एक्सप्रेस में 13 जून (शनिवार) की रात झारसुगुड़ा के व्यापारी शिव प्रकाश मुरारका के पास से एक लाख नकद समेत 47 लाख के ज्वेलरी की चोरी के मामले की जांच शुरू हो गयी है. टाटा नगर रेल के नये डीएसपी सी करकेट्टा इसकी जांच कर रहे हैं.
पीड़ित व्यापारी ने झारसुगुड़ा रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. चूंकि प्राथमिकी में रात बारह बजे घटना होने की बात दर्ज है इस कारण झारसुगुड़ा जीआरपी से टाटानगर जीआरपी में केस ट्रांसफर होकर आया है. इधर पीड़ित कारोबारी श्री मुरारका ने टाटानगर रेल एसपी से मुलाकात कर चोरी गये ज्वलरी की बरामदी का अनुरोध किया है.
जमशेदपुर : रेल कर्मचारी व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों केमेधावी पुत्र-पुत्रियों को अब रेलवे की ओर से कैश अवॉर्ड दिया जायेगा. फिलहाल यह अवॉर्ड कक्षा छह से स्नातक और उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. इसका उद्देश्य रेल कर्मियों के पुत्र-पुत्रियों के मनोबल बढ़ाना है.
रेल जीएम द्वारा यह अवॉर्ड स्टॉफ बेनीफीट फंड से दिया जायेगा. इसके लिए बेहतर रिजल्ट के बाद स्टूडेंट के साथ संबंधित रेलकर्मी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन डिवीजन के माध्यम से जोनल कार्यालय में देना होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड निदेशक (वेलफेयर) देवाशीष मजूमदार ने दपू रेलवे समेत सभी रेलवे के जीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.
