कुड़ी मोहंती की स्मृति में विद्यालय को ट्यूब वेल उपलब्ध कराये गये

फोटो है केएमसीएमओ1जमशेदपुर : केएमसीओ ट्रस्ट ने पटमदा में आयोजित एक सादे समारोह में धूसरा स्थित आदिवासी ब्यॉज रेसिडेंशियल स्कूल में 18 वां ट्यूब वेल प्रदान किया. यह पहल रूपा मोहंती एवं निरूप महंती की पुत्री कुड़ी महंती की स्मृति में (जयंती पर) की गयी. 21 जून को प्रति वर्ष, केएमसीओ द्वारा पूर्वी एवं पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:05 AM

फोटो है केएमसीएमओ1जमशेदपुर : केएमसीओ ट्रस्ट ने पटमदा में आयोजित एक सादे समारोह में धूसरा स्थित आदिवासी ब्यॉज रेसिडेंशियल स्कूल में 18 वां ट्यूब वेल प्रदान किया. यह पहल रूपा मोहंती एवं निरूप महंती की पुत्री कुड़ी महंती की स्मृति में (जयंती पर) की गयी. 21 जून को प्रति वर्ष, केएमसीओ द्वारा पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम के ऐसे स्थानों पर ट्यूब वेल की व्यवस्था करायी जाती है, जहां पेयजल का संकट है कुड़ी महंती चिल्ड्रेंस ऑपरच्यूनिटीज जमशेदपुर में कार्यरत एक चैरिटेबल संस्था है, जिसकी स्थापना नवंबर 2000 में कुड़ी महंती की पुण्य स्मृति में की गयी थी. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपा मोहंती, निरुप मोहंती, केन डिक्यूज, शुभंकर भौमिक, वी उमेश नायडू समेत अन्य लोग मौजूद थे.